इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 60वां मैच आरसीबी के जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज के लिए बेहद निराशाजनक रहा।
60वां मैच
पंजाब किंग्स के खिलाफ इन दोनों गेंदबाजों ने बगैर एक भी विकेट लिए 6 ओवर में 100 रन लुटाए।
खूब रन
हेजलवुड और सिराज आईपीएल में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। आइए इनके आईपीएल करियर पर एक नजर डालते हैं।
बेहतरीन गेंदबाज
Instagram: mohammedsirajofficial
हेजलवुड अबतक 21 आईपीएल मैच में कुल 25 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 25 रन देकर 4 विकेट है।
हेजलवुड का करियर
Instagram: royalchallengersbangal
आईपीएल में इस अनुभवी गेंदबाज का इकॉनमी रेट 7.91 और औसत 25.16 है।
इकॉनमी और औसत
अब बात करें मोहम्मद सिराज की तो वे आईपीएल में अबतक 63 मैच खेल चुके हैं।
सिराज का करियर
Instagram: mohammedsirajofficial
वे अबतक कुल 58 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस 32 रन देकर 4 विकेट है।
कुल विकेट
Instagram: mohammedsirajofficial
इस युवा गेंदबाज का इकॉनमी रेट 8.69 और औसत 32.4है।
औसत
Instagram: mohammedsirajofficial
हेजलवुड टेस्ट में 215 विकेट, वनडे में 93 और टी-20 में 40 विकेट ले चुके हैं। वहीं सिराज टेस्ट में 36 तो वनडे में 5 विकेट और टी20 में पांच विकेट ले चुके हैं।