LIVE HINDUSTAN
Trending मधुमक्खी की तरह शहद बनाती हैं ये चींटियां
Pic Credit: blogs.nasa.gov मधुमक्खी
आप सभी को शहद बनाने वाले सिर्फ एक ही जीव का नाम पता होगा और वो है मधुमक्खी।
शहद बनाने वाली चींटी
आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ मधुमक्खियां ही नहीं, बल्कि चींटियों की एक प्रजाति भी शहद बनाती है।
प्रतीकात्मक तस्वीर हनीपॉट ऐंट्स
शहद बनाने वाली चींटियों को हनीपॉट ऐंट्स कहा जाता है।
वैज्ञानिक नाम
हनीपॉट ऐंट्स का वैज्ञानिक नाम Componotus inflatus है।
प्रतीकात्मक तस्वीर कहां रहती हैं
यह चींटियां मधुमक्खियों की तरह ही कॉलीनीज में रहती हैं।
मधुमक्खियों की तरह हनीपॉट चींटियां भी फूलों से पराग लेकर अपने पेट के निचले हिस्से में इकठ्ठा करती हैं।
फूलों का पराग
पेट में शहद
चींटियां पेट में इतना शहद भर लेती हैं कि यह फूल कर चमकने लगता है।
प्रतीकात्मक तस्वीर चींटियों का पेट
चींटियों का पेट जब शहद से पूरी तरह से भर जाता है, तब यह अपनी कॉलोनी की छत पर लटक जाती हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर चींटियों का भोजन
कॉलोनी में रहने वाली अन्य चींटियों को जब भोजन की कमी होती है, तब वे इस शहद का इस्तेमाल करती हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर शहद वाली ये चींटियां ज्यादातर सूखी जगहों जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, मैक्सिको आदि में पाई जाती हैं।
कहां पाई जाती हैं
प्रतीकात्मक वीडियो हनीपॉट चींटियों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी है, जिसका नाम Trials of life है।
डॉक्यूमेंट्री
नदी में बहते हुए पानी का क्वालिटी कैसे चेक किया जाता है?
Click Here