By Mohit
PUBLISHED January 11, 2025

LIVE HINDUSTAN
Auto

युजवेंद्र चहल का कार कलेक्शन

भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक की वजह से चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि ये कपल जल्द तलाक ले सकता है।

चर्चा

Source: Insta

चहल की गिनती मौजूदा समय के टॉप अमीर स्पिनर्स में होती है। चहल को लग्जरी कारों का भी शौक है। हम आपको चहल के कार कलेक्शन की जानकारी दे रहे हैं।

जानिए

Source: Insta

रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल के पास  Porsche Cayenne S कार है। इस कार की कीमत 1.93 करोड़ तक जाती है।

Cayenne S

Photo: Porsche/Website

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले चहल के पास Mercedes-Benz C-Class कार भी है।

Benz C-Class 

Photo: Mercedes/Website

चहल के पास सुपर लग्जरी Rolls Royce Royal Chariot भी है जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।

Royal Chariot

Photo: Rolls Royce/Website

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी के पास Lamborghini Centenario भी है। इसकी कीमत भी 6 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Centenario

Photo: Lamborghini/Website

कमाई की बात करें तो चहल आईपीएल में खेलते हैं। वहीं विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं।

कमाई

Source: Insta

बता दें कि युवजेंद्र चहल ने 13 अगस्त, 2023 को अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

करियर

Source: Insta

चहल ने अपने करियर में अबतक 72 वनडे मैच में 121 विकेट तो 80 टी20 इंटरनेशनल मैच में 96 विकेट चटकाए हैं।

कुल विकेट

Source: Insta

चहल के वजह से चर्चा में आई ये ‘मिस्ट्री’ गर्ल कौन?

Click Here