By Mohit
PUBLISHED January 11, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

मनीष पांडे की वाइफ ने जिम में की कसरत

भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे की पर्सनल लाइफ ठीक नहीं चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष और आश्रिता शेट्टी के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है। दोनों के तलाक की अफवाहें हैं।

अफवाहें

Source: Insta

आश्रिता और मनीषा ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। दोनों ने इंस्टाग्राम से फोटोज भी डिलीट कर दिए हैं।

अनफॉलो

Source: Insta

तलाक की अफवाहों के बीच आश्रिता जिम में पसीना बहाती नजर आईं। आश्रिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिम सेशन का वीडियो शेयर किया है।

इस बीच जिम पहुंचीं

Source: Insta

पेशे से एक्ट्रेस आश्रिता फिटनेस के मामले में हर किसी को टक्कर देती नजर आती हैं।

बेमिसाल फिटनेस

Source: Insta

बला की खूबसूरत आश्रिता जिम आउटफिट्स में काफी मेहनत करती नजर आ रही हैं।

कड़ी मेहनत

Source: Insta

आश्रिता साउथ इंडिया फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। उन्होंने इंद्रजीत और उधयम एनएच4 जैसी फिल्मों में काम किया है।

साउथ फिल्में

Source: Insta

बता दें कि मनीष और अश्रिता की शादी साल 2019 में दो दिसंबर को हुई थी।

कब की थी शादी?

Source: Insta

आश्रिता साल 2010 में टाइम्स ऑफ इंडिया क्लीन फ्रैश फेस अवॉर्ड जीतने के बाद पहली बार सुर्खियों में आई थीं।

पहली बार

Source: Insta

मनीष काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने 29 वनडे मैच और 39 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मनीष ने आईपीएल में 171 मैच खेले हैं।

बाहर

Source: Insta

स्टार खिलाड़ी के बेटे को 10 साल बड़ी लड़की से प्यार

Click Here