By Pooja Bajaj
PUBLISHED Nov 15, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

PAK एश्वर्या Vs IND ऐश्वर्या, कौन ज्यादा हसीन?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर द्वारा ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान देने के चलते एक्ट्रेस चर्चाओं में हैं। 

ऐश्वर्या राय

यूं तो ऐश्वर्या जितना शायद कोई भी खूबसूरत नहीं लेकिन पाकिस्तान में पिछले दिनों उनकी एक हमशक्ल खूब सुर्खियों में रहीं थीं। आइए देखें क्या वे भी ऐश्वर्या जितनी हसीन हैं?

ऐश्वर्या जैसा कोई नहीं

पिछले दिनों पाकिस्तान की एक महिला का वीडियो खूब वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने की वजह उन्हें इंडियन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की हमशक्ल बताया गया। इस महिला का नाम कंवल चीमा है।

कंवल चीमा

ऐश्वर्या राय एक इंटरनेशनल स्टार हैं। उनके स्टारडम के आगे कई टॉप एक्ट्रेसेस फेल हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय ने पेरिस फैशन वीक में कई  इंटरनेशनल सेलेब्स के साथ कैट वॉक किया।

ऐश्वर्या राय

बता दें कंवल चीमा पाकिस्तानी बेस्ड इंटरप्रेन्योर हैं। कंवल चीमा का फिल्मी दुनिया या शोबिज लाइफ से कोई लेना देना नहीं है। वे एक सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। 

कौन हैं कंवल चीमा

ऐश्वर्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर अब्बदुल रज्जाक ने कहा, ‘हमारा प्लेयर्स को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, अगर आपकी सोच है मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा, गुणवान बच्चे पैदा करूंगा तो ऐसा नहीं हो सकता।’

ऐश अपडेट

ऐश जल्द ही साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी संग एक फैंटेसी फिल्म में नजर आने वाली हैं। 

ऐश की नई फिल्म

साउथ फिल्मों में ऐश्वर्या राय को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। वे साउथ के कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्में कर चुकी हैं। 

मोस्ट डिमांडिंग एक्ट्रेस

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ऐश की हमशक्ल इस पाकिस्तानी हसीना की आवाज भी ऐश्वर्या राय जैसी ही है। 

ऐश जैसी?

कंवल चीमा ने ऐश्वर्या राय की तरह दिखने को लेकर कहा था कि उन्हें बहुत से लोग कई बार कह चुके हैं कि वे बिलकुल ऐश्वर्या राय जैसी दिखती हैं।

लोग भी मानते हैं

मां रवीना टंडन के साथ केदारनाथ पहुंची राशा

Click Here