By Mohit
PUBLISHED Oct 1, 2024

LIVE HINDUSTAN
Cricket

इंडियन टी20 टीम के सभी प्लेयर्स की उम्र

बांग्लादेश के खिलाफ 6-12 अक्टूबर तक चलने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान बीते 28 सितंबर को किया गया।

अक्सर

Source: Insta

आज हम आपको इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों की उम्र की जानकारी दे रहे हैं।

जानकारी

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की उम्र 34 साल है। विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की उम्र 24 साल है।

सूर्या और अभिषेक

Source: Insta

बल्लेबाज संजू सैमसन की उम्र 29 साल है। विस्फोटक ऑलराउंडर रिंकू सिंह की उम्र 26 साल है।

संजू और रिंकू

Source: Insta

रियान पराग की उम्र 22 साल है तो नितीश रेड्डी की उम्र 21 साल है।

रियान और नितीश

Source: Insta

शिवम दुबे की उम्र 31 साल है तो वॉशिंग्टन सुंदर 24 साल के हैं।

शिवम और वॉशिंग्टन

Source: Insta

गेंदबाज रवि बिश्नोई 24 साल के हैं तो वरुण चक्रवर्ती 33 साल के हैं।

रवि और वरुण

Source: Insta

जितेश शर्मा की उम्र  30 साल है तो गेंदबाज अर्शदीप सिंह 25 साल के हैं।

जितेश और अर्शदीप

Source: Insta

तेज गेंदबाज हर्षित राणा 22 साल के हैं तो मयंक यादव भी 22 साल के ही हैं।

हर्षित और मयंक

Source: Insta

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की उम्र 30 साल है। ये स्टार प्लेयर 11 अक्टूबर 1993 में पैदा हुआ था।

हार्दिक

Source: Insta

इंडियन क्रिकेटर्स के बच्चों के नाम जानिए

Click Here