By Mohit
PUBLISHED Nov 19, 2023

LIVE HINDUSTAN
Cricket

WC: खूबसूरत है नरेंद्र मोदी स्टेडियम

गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रिकेट के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शुमार है।

शुमार

Source: SocialMedia

वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी इसी स्टेडियम में आयोजित किया गया है।

फाइनल मुकाबला

Source: SocialMedia

ये स्टेडियम 1982 में तैयार किया गया था मगर 2020 तक इसे नए सिरे से तैयार कर दर्शकों के लिए फिर से खोल गया था।

तैयार

Source: SocialMedia

ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां 132000 फैंस मैच देख सकते हैं।

क्षमता

Source: SocialMedia

नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। एंट्री एग्जिट के लिए इसमें 4 गेट हैं।

इतना बड़ा

Source: SocialMedia

इस स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए 6 इंडौर पिच और 3 आउटडोर पिच हैं।

पिच

Source: SocialMedia

स्टेडियम में क्लब हाउस, ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल और एक इनडोर क्रिकेट एकेडमी भी है।

इनडोर

Source: SocialMedia

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जिम समेत चार वर्ल्ड क्लास ड्रेसिंग रूम भी हैं।

जिम

Source: SocialMedia

यहां के मैदान पर घास के नीचे रेत का इस्तेमाल किया गया है।

रेत

Source: SocialMedia

आपको बता दें कि इसे पहले सरदार पटेल स्टेडियम या मोटेरा स्टेडियम के नाम से जाना जाता था।

नाम

Source: SocialMedia

शमी को शादी का ऑफर देने वाली पायल की 10 PHOTO

Click Here
457678261031170