LIVE HINDUSTAN
Cricket शमी को प्रपोज करने वाली लड़की की 10 Pics
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
बेहतरीन
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शमी ने 7 विकेट चटकाए। इसके बाद पूरी दुनिया उनपर फिदा हो गई।
फिदा
Source: SocialMedia
शमी के प्रदर्शन पर एक्ट्रेस पायल घोष भी फिदा हैं। उन्होंने मैच के बाद शमी की जमकर तारीफ की।
तारीफ
Source: SocialMedia हाल में उन्होंने शमी को शादी का प्रपोजल भी दिया है। इस वजह से वे चर्चा में हैं।
चर्चा
Source: SocialMedia
दरअसल पायल ने कहा है कि अगर शमी अंग्रेजी सीख लेंगे तो वे उनसे शादी कर लेंगी।
ये कहा था
Source: SocialMedia बंगाली फिल्मों की ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वे अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
पॉपुलर
Source: SocialMedia मालूम हो कि शमी शादीशुदा हैं और एक बेटी के पिता हैं। हालांकि वे आपसी विवाद के वजह से पत्नी से अलग रहते हैं।
विवाद
Source: SocialMedia मोहम्मद शमी ने अभी तक एक्ट्रेस के शादी के प्रपोजल पर रिएक्ट नहीं किया है।
रिएक्ट
Source: SocialMedia पायल घोष के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके प्रोफाइल पर नजर डालने पर पता चलता है कि उन्हें घूमना फिरना काफी पसंद है।
फॉलोअर्स
Source: SocialMedia
पायल घोष फैशन और फिटनेस के मामले में काफी आगे नजर आती हैं। उनपर हर तरह का आउटफिट बेमिसाल लगता है।
बेमिसाल
Source: SocialMedia ये हैं श्रेयस, गिल और कोहली की सिस्टर्स
Click Here 457678261031170