LIVE HINDUSTAN
Cricket ये हैं श्रेयस, गिल और कोहली की सिस्टर्स
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल अक्सर पर्सनल लाइफ के वजह से चर्चा में रहते हैं।
चर्चा
हम आपको आज कोहली, श्रेयस अय्यर और शुभमन की बहन से मिलवा रहे हैं जो कि काफी खूबसूरत हैं।
खूबसूरत
Source: SocialMedia
शुभमन गिल की बहन का नाम शहनील है। वे अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज के वजह से चर्चा में रहती हैं।
शहनील
Source: SocialMedia शहनील सही मायनों में किसी अप्सरा से कम नहीं। शहनील शुभमन से बड़ी हैं और उन्हें अक्सर स्टेडियम में चीयर करने पहुंच जाती हैं।
चीयर
Source: SocialMedia
शुभमन को जब भी क्रिकेट से फुर्सत मिलती है तो वे शहनील और दोस्तों संग घूमने निकल जाते हैं।
घूमना पसंद
Source: SocialMedia श्रेयस अय्यर की पहन श्रेष्ठा भी खूबसूरती के मामले में मॉडल और एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती हैं।
श्रेष्ठा
Source: SocialMedia श्रेष्ठा पेशे से डांसर हैं उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए हैं।
डांसर
Source: SocialMedia शहनील की तरह ही श्रेष्ठा भी अपने ग्लैमरस अंदाज के वजह से चर्चा में रहती हैं।
ग्लैमरस
Source: SocialMedia विराट कोहली की बहन का नाम भावना कोहली ढिंगरा है। भावना विराट कोहली से बड़ी हैं।
भावना
Source: SocialMedia
भावना शादीशुदा हैं और दो बच्चों की मां हैं। कोहली अक्सर बहन संग सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
शेयर
Source: SocialMedia सारा तेंदुलकर की ये फ्रेंड भी है बेहद खूबसूरत
Click Here 457678261031170