LIVE HINDUSTAN
Faith कलावा कितने दिन में बदल देना चाहिए?
हिंदू धर्म में अक्सर लोग हाथ में कलावा पहनते हैं। यह किसी भी मांगलिक कार्य से पहले बांधा जाता है।
कलावा
इसे रक्षा सूत्र या मौली भी कहा जाता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में इसे पहनने और उतारने दोनों के नियम बताए गए हैं।
उतारने के नियम
कई बार ऐसा होता है, जब कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के कई-कई दिनों तक हम उसे निकालना ही भूल जाते हैं।
निकालना भूल जाते हैं
ज्योतिष के अनुसार, ज्यादा दिन तक हाथ में रहने वाले कलावे का जब रंग उतरने लगता है तो उसकी ऊर्जा भी कम होने लगती है।
असर
शास्त्रों के अनुसार, हाथ में कलावा 21 दिनों से ज्यादा नहीं बांधना चाहिए।
21 दिनों तक
मान्यता है कि इतने दिन में उसका रंग उतरने लगता है और जिस कलावा का रंग उतर जाए, उसे नहीं पहनना चाहिए।
रंग
21 दिनों के बाद फिर किसी शुभ मुहूर्त में इसे बंधवा सकते हैं।
शुभ मुहूर्त
पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को अपना दाएं हाथ में रक्षा सूत्र बांधना चाहिए।
दाएं हाथ
शादीशुदा महिलाएं बाएं हाथ में रक्षा सूत्र बंधवाए। कलावा सिर्फ तीन बार ही लपेटना चाहिए।
कितनी बार लपेटे
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
अंक ज्योतिष: इस मूलांक पर शुक्र रहते हैं मेहरबान
Click Here