By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 06, 2025

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

सास-ससुर की बनेंगी फेवरेट बहू, न करें ये काम

ससुराल एक ऐसी जगह है, जहां अनबन, प्यार, तकरार सबकुछ होता रहता है। ऐसे में बहुओं को समझदारी से डील करना पड़ता है।

ससुराल गेंदा फूल

Instagram: katrinakaif

हर लड़की चाहती हैं कि वह अपने मायके की तरह ससुराल वालों की भी फेवरेट बनें। इसके लिए कई लड़कियां सास-ससुर की सेवा में लगी रहती हैं।

सबकी फेवरेट

अगर ससुराल में देवरानी-जेठानी हैं, तो ये बात कम्पटीशन जैसी हो जाती है। ऐसे में अपनी अच्छी इमेज के साथ खुद को साबित भी करना पड़ता है।

देवरानी-जेठानी

अगर आप भी ससुराल में सभी की फेवरेट बनना चाहती हैं, तो कुछ काम करने से बिल्कुल बचें। चलिए बताते हैं क्या हैं ये चीजें।

क्या करें

कई बार होता है कि सास-ससुर ने कुछ कहा गुस्सा आया तो बहू ने पलटकर जवाब दे दिया। सास-ससुर को ये बिल्कुल पसंद नहीं आता है।

पलटकर जवाब

लड़कियां अपने मम्मी-पापा की पसंद-नापसंद को अच्छे से ख्याल रखती हैं। ऐसे ही आप अपने सास-ससुर की चीजों का भी ध्यान रखें।

पसंद-नापसंद

Instagram: kareenakapoor

सास-ससुर की सेवा या उनका ध्यान बिल्कुल बेटी की तरह रखें। इससे उन्हें लगेगा कि ये बहू नहीं बेटी ही है।

बेटी की तरह

Instagram: katrinakaif

कोई काम करने से पहले सास-ससुर की सलाह लें। कोई काम करने से पहले बड़ों की सलाह लेना अच्छा माना जाता है और ये उन्हें अच्छा लगेगा।

सलाह लें

Instagram: katrinakaif

आजकल हर कोई बिजी हैं, ऐसे में आप थोड़ा समय निकालकर सास-सुसर के साथ बैठकर बात करें। बड़े लोगों को अच्छा लगता है जब कोई उनसे बात करता है।

बातचीत करें

अगर पति से कोई झगड़ा हुआ है तो उसका असर बाकि लोगों पर न हो, इसका ध्यान रखें। लड़ाई-झगड़े वाली बहू किसी को पसंद नहीं आती।

लड़ाई-कलेश से दूर

पिता को बेटे से नहीं कहनी चाहिए ये बातें

Click Here