By Mohit
PUBLISHED Nov 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Cricket

देखिए विराट कोहली के जबरदस्त टैटू

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती दुनिया के स्टाइलिश प्लेयर्स में होती है।

स्टाइलिश

Source: SocialMedia

कोहली को टैटू का भी काफी शौक है। उन्होंने अपने शरीर पर काफी टैटू बनवा रखे हैं।

शौक

Source: SocialMedia

हम आपको आज इस स्टाइलिश बल्लेबाज के टैटू दिखा रहे हैं।

देखिए

Source: SocialMedia

विराट कोहली ने अपने हाथ पर अपनी मां सरोज के नाम का टैटू गुदवा रखा है।

मां का नाम

Source: SocialMedia

यही नहीं विराट ने अपनी बांह की पिछली तरफ पिता के नाम का भी टैटू गुदवाया है।

पिछली तरफ

Source: SocialMedia

इस महान बल्लेबाज के हाथ पर भगवान शिव का भी टैटू है। इस टैटू में भगवान शिव ध्यान लगाते हुए नजर आते हैं।

शिव का टैटू

Source: SocialMedia

विराट ने अपने शरीर पर '175' का टैटू भी गुदवाया है। दरअसल वे भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले 175वें खिलाड़ी हैं।

175

Source: SocialMedia

विराट ने '269' का टैटू भी बनवाया है। वे भारत की तरफ से टेस्ट में डेब्यू करने वाले 269वें प्लेयर रहे हैं।

269

Source: SocialMedia

इस धाकड़ बल्लेबाज के बांए कंधे पर ये टैटू काफी कूल लगता है। इस टैटू का मतलब ब्रह्मांड है।

गॉड आई

Source: SocialMedia

दिग्गज खिलाड़ी के बाएं कंधे पर एक जापानी समुराई योद्धा का टैटू है। वे इस टैटू को अपना 'गुडलक' मानते हैं।

कोहली का फेवरेट

Source: SocialMedia

वाइफ और बेटी से अलग क्यों रहते हैं शमी?

Click Here
457678261031170