By Mohit
PUBLISHED Nov 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Cricket

कितनी बार वर्ल्ड कप फाइनल हारा है भारत?

भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ने जा रही है।

भिडंत

Insta: Teamindia

इस मैच से पहले हम आपको भारतीय टीम के अबतक खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

जानकारी

Insta: Teamindia

भारतीय टीम चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में है। 2023 वर्ल्ड कप में टीम ने सारे मैच जीते हैं।

सारे मैच

Insta: Teamindia

भारत ने पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई थी। इस दौरान खिताब अपने नाम किया था।

खिताब

Insta: Teamindia

दूसरी बार 2003 में वर्ल्ड कप फाइनल खेला था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम से शिकस्त मिली थी।

शिकस्त

Insta: Teamindia

चौथी बार टीम इंडिया ने 2011 में वर्ल्ड कप फाइनल खेला और जीत हासिल कर दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया।

2011 में जीत

Insta: Teamindia

यानी भारत ने अपने पिछले तीन वर्ल्ड फाइनल में से 2 में जीत तो एक में हार हासिल की है।

कुल जोड़

Insta: Teamindia

1983 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 43 रन से करारी शिकस्त दी थी। वहीं 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन से जीत हासिल की थी।

जीत का अंतर

2011 में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट के अंतर से हराकर ये खिताब अपने नाम किया था। 

श्रीलंका की हार

Insta: Teamindia

इसबार विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल बल्लेबाजी के जरिए कहर बरपा रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी टॉप पर हैं।

आस

Insta: Teamindia

शुभमन गिल के माता पिता से मिलिए

Click Here
457678261031170