By Dheeraj Pal
PUBLISHED November 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Cricket

स्टीव स्मिथ की खूबसूरत वाइफ से मिलिए

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ पर भी नजरें रहेंगी। लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे। 

पर्लनल लाइफ

Insta: dani_willis

बता दें कि स्टीव स्मिथ एक शादीशुदा खिलाड़ी हैं। उनकी वाइफ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। 

स्मिथ की वाइफ

Insta: dani_willis

स्टीव स्मिथ की वाइफ का नाम डैनी विलिस हैं, जो दलीलें रखने में माहिर हैं। 

नाम

Insta: dani_willis

दरअसल, डैनी विलिस पेशे से एक वकील हैं। इसके अलावा वो कॉलेज टाइम से खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।

पेशा

Insta: dani_willis

डैनी विलिस को स्विमिंग के अलावा पोलो के खेल में भी दिलचस्पी रही है। यही वजह है कि डैनी अपने पति स्मिथ के खेल को बखूबी समझती हैं।

खेल से लगाव

Insta: dani_willis

स्टीव स्मिथ को डैनी विलिस की लव स्टोरी कमाल की है। दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया था। 

लव स्टोरी

Insta: dani_willis

डैनी विलिस की कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं हो सकती थी और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था।

डेट

Insta: dani_willis

इसके बाद 2017 में स्टीव स्मिथ ने उन्हें प्रपोज कर दिया। अगले ही साल यानी साल 2018 में दोनों की शादी भी हो गई।

शादी

Insta: dani_willis

डैनी विलिस एक बेहतरीन फैशनिस्टा भी हैं। जिनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब पसंद भी की जाती हैं।

फैशनिस्टा

Insta: dani_willis

यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर डैनी विलिस के करीब एक लाख 18 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। जिन्हें खूब लाइक्स भी मिलते हैं।

एक्टिव

Insta: dani_willis

श्रेयस अय्यर के माता-पिता से मिलिए

Click Here
457678261031170