LIVE HINDUSTAN
Cricket वाइफ और बेटी से अलग क्यों रहते हैं शमी?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में गेंदबाजी के जरिए कहर बरपाया है।
कहर
Insta: Teamindia
माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी ये तेज गेंदबाज एकबार फिर विरोधी टीम की कमर तोड़ सकता है।
विरोधी
Insta: Teamindia
शमी की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव वाली रही है। वे शादीशुदा हैं मगर वाइफ से अलग रह रहे हैं।
अलग
Insta: Hasinjahanofficial शमी की वाइफ का नाम हसीन जहां है। ये कपल एक बेटी का माता-पिता है।
नाम
Insta: Hasinjahanofficial
टीम इंडिया का ये खिलाड़ी साल 2018 से ही हसीन जहां से अलग है। दरअसल दोनों के बीच आपसी विवाद है।
आपसी विवाद
Insta: Hasinjahanofficial शमी की वाइफ ने उनपर घरेलू हिंसा और एक्सट्रा मैरिटल अफेयर जैसे गंभीर आरोप लगाए।
अफेयर
Insta: Hasinjahanofficial मामला कोर्ट में रहा और दोनों का विवाद मीडिया की सुर्खियों में भी रहता है।
कोर्ट में रहा
Insta: Hasinjahanofficial शमी अपनी वाइफ को हर महीने 50 हजार रुपए गुजारा भत्ता भी देते हैं। वे गुजारा भत्ता कोर्ट के आदेश पर ही देते हैं।
आदेश पर भत्ता
Insta: Hasinjahanofficial बता दें कि शमी की हसीन जहां से मुलाकात 2011 आईपीएल के दौरान हुई थी। बताया जाता है कि तब वे बतौर चीयरलीडर काम करती थीं।
चीयरलीडर
Insta: Hasinjahanofficial
शमी को पहली नजर में ही हसीन जहां पसंद आ गई थीं। इस कपल ने 2014 में शादी कर ली थी।
शादी
Insta: Hasinjahanofficial कितनी बार ODI वर्ल्ड कप फाइनल हारा है भारत?
Click Here 457678261031170