LIVE HINDUSTAN
Cricket Ind vs Aus: ये हैं बॉलर्स की पत्नियां
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा। दोनों टीमों के गेंदबाजों में सबकी निगाहें रहेंगी।
फाइनल
Insta: ICC ऐसे में आज हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की पत्नियों से मिलावने जा रहे हैं, जो काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं।
गेंदबाजों की पत्नियां
Insta: becky_cummins स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा बला की खूबसूरत हैं और वो एक बेटी की मां भी हैं।
रिवाबा जडेजा
Insta: royalnavghan रिवाबा जडेजा बीजेपी से MLA हैं। दोनों की शादी 17 अप्रैल 2016 में हुई थी। रिवाबा अक्सर चीयर करने स्टेडियम में जाती हैं।
MLA हैं वाइफ
Insta: royalnavghan
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन हैं, जो बला की खूबसूरत हैं। वो हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं।
संजना गणेशन
Insta: jaspritb1 संजना गणेशन पेशे से एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत है।
पेशा
Insta: sanjanaganesan मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां हैं, जो एक चीयरलीडर रह चुकी हैं। हालांकि दोनों के बीच विवाद चल रहा और दोनों अलग रहते हैं।
हसीन जहां
source: social media ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हीली हैं। वो भी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर हैं।
एलिसा हीली
Insta: a_healy पैट कमिंस की वाइफ का नाम बेकी बोस्टन है, जो बला की खूबसूरत हैं। वो एक बच्चे की मां हैं। लेकिन इसके बावजूद वो काफी फिट हैं।
बैकी बोस्टन
Insta: becky_cummins ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट की वाइफ ब्रियर नील हैं, जो किसी अप्सरा से कम नहीं है।
ब्रियर नील
Insta: sean_abbott विराट कोहली के गुड़गांव वाले बंगले की तस्वीरें
Click Here 457678261031170