By Dheeraj Pal
PUBLISHED November 19, 2023

LIVE HINDUSTAN
Cricket

केएल राहुल के माता पिता से मिलिए

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल पर नजरें रहेंगी। इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन गजब का रहा है।

प्रदर्शन

Insta: klrahul

ऐसे में आज हम आपको केएल राहुल के माता-पिता से मिलवाने जा रहे हैं। 

माता-पिता

Insta: klrahul

लेकिन इससे पहले आपको बता दूं कि केएल राहुल एक टीचिंग फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। 

ताल्लुक

Insta: klrahul

18 अप्रैल 1992 को जन्में केएल राहुल के पिता का नाम लोकेश है। 

पिता

Insta: klrahul

केएल राहुल के पिता लोकेश नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में प्रोफेसर और पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं।

पिता हैं प्रोफेसर

Insta: klrahul

केएल राहुल अपने पिता के साथ काफी कूल नजर आते हैं, जो इस वीडियो में देख सकते हैं। 

पिता संग कूल

Insta: klrahul

 वहीं, केएल राहुल की मां का नाम राजेश्वरी हैं। वो अपनी मां के बेहद करीब है। 

राजेश्वरी

Insta: klrahul

केएल राहुल की मां राजेश्वरी मैंगलोर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। 

मां का प्रोफेसर

Insta: klrahul

केएल राहुल की अक्सर मदर और फादर डे पर अपने माता-पिता को विश करना नहीं भूलते। 

विश

Insta: klrahul

मां-पिता के अलावा केएल राहुल की फैमिली में उनकी एक बहन है और वाइफ अथिया शेट्टी हैं। 

अन्य सदस्य

Insta: klrahul

Ind Vs Aus: ये हैं गेंदबाजों की पत्नियां

Click Here
457678261031170