LIVE HINDUSTAN
Cricket Ind vs Aus: ये हैं बैटर्स की पत्नियां
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा। दोनों टीमों में कई बैटर्स हैं, जो शादीशुदा हैं।
शादीशुदा बैटर्स
Source: Social Media ऐसे में आज हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की पत्नियों से मिलवाने जा रहे हैं।
पत्नियां
Source: Social Media ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेविड वॉर्नर वाइफ कैंडिस वॉर्नर हैं, जो काफी ग्लैमरस हैं। कैंडिस तीन बेटियों की मां है, लेकिन वो आज भी काफी फिट हैं।
कैंडिस वॉर्नर
Source: Social Media मार्नस लाबुशेन की वाइफ रेबेका हैं, जो बला की खूबसूरत हैं। दोनों ने 26 मई 2017 को विवाह बंधन में बंधे थे।
रेबेका
Source: Social Media स्टीव स्मिथ की वाइफ डैनी विलिस हैं, जो खूबसूरत और गॉर्जियस हैं। वो पेशे से एडवोकेट हैं।
डैनी विलिस
Source: Social Media
ट्रेविस हेड की वाइफ का नाम जेसिका डेविस है। जेसिका बिजनेस और ग्लैमर वर्ल्ड का जाना-माना नाम हैं। जेसिका एक मॉडल हैं।
जेसिका डेविस
Source: Social Media टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा वाइफ रितिका सजदेह हैं, जो बला की खूबसूरत है। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा है।
रितिका
Source: Social Media सूर्यकुमार यादव की वाइफ देविशा शेट्टी हैं, जो गजब की डांसर भी हैं। दोनों की लव मैरिज है।
देविशा शेट्टी
Source: Social Media विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा हैं, जो जानी मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। दोनों 11 दिसंबर 2017 को शादी की थी।
अनुष्का शर्मा
Source: Social Media केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी हैं, जो एक एक्ट्रेस हैं। 23 जनवरी 2023 को दोनों ने शादी की थी।
अथिया शेट्टी
Source: Social Media केएल राहुल के माता-पिता से मिलिए
Click Here 457678261031170