LIVE HINDUSTAN
Cricket ग्लेन मैक्सवेल की खूबसूरत वाइफ से मिलिए
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ काफी खूबसूरत और गॉर्जियस हैं। चलिए, उनकी पत्नी से मिलवाते हैं।
खूबसूरत वाइफ
Insta: vini.raman ग्लेन मैक्सवेल की वाइफ का नाम विनी रमन हैं, जो एक भारतीय मूल की हैं।
विनी रमन
Insta: vini.raman विनी रमन का ताल्लुक तमिलनाडु से है, लेकिन उनका जन्म मेलबर्न में हुआ था और यहीं से पढ़ाई-लिखी हैं।
ताल्लुक
Insta: vini.raman विनी ने ‘मेलबर्न गर्ल्स सेकेंडरी कॉलेज’ से मेडिकल साइंस में डिग्री ली है और वो पेशे से एक फार्मासिस्ट हैं।
पेशा
Insta: vini.raman विनी रमन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वो अपनी अलग-अलग अंदाज में तस्वीरें शेयर करती हैं।
एक्टिव
Insta: vini.raman
इसके अलावा सोशल मीडिया पर ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन एक-दूसरे के साथ वाली कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
तस्वीरें
Insta: vini.raman मैक्सवेल भारतीय मूल की विनी को साल 2017 से ही डेट कर रहे थे।
डेट
Insta: vini.raman ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल विनी रमन के साथ हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाज के अनुसार शादी की थी।
शादी
Insta: vini.raman विनी रमन हाल ही में एक बेटे की मां बनीं हैं। लेकिन इसके बावजूद वो काफी फिट नजर आती हैं।
मां
Insta: vini.raman विनी ने ही ग्लेन मैक्सवेल को उस बुरे दौर से निकलने में मदद की थी जब वो मानसिक स्वास्थ्य में दिक्कतों के कारण क्रिकेट से दूर हो गए थे।
बुरे वक्त में साथ
Insta: vini.raman Ind vs Aus: ये हैं बैटर्स की पत्नियां
Click Here 457678261031170