IAS टीना डाबी की बहन की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, देखें 10 तस्वीरें
Pic Credit: Pexels
मशहूर आईएएस अधिकारी टीना डाबी की बहन रिया डाबी खूबसूरती के मामले में किसी से भी कम नहीं हैं।
रिया डाबी
Insta: ria.dabi
रिया डाबी भी टीना की तरह आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2020 में यूपीएससी क्लियर किया था।
आईएएस
Insta: ria.dabi
रिया डाबी ने 2020 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की थी।
यूपीएससी रैंक
Insta: ria.dabi
रिया डाबी को यूपीएससी क्लियर करने के बाद राजस्थान कैडर में आईएएस अधिकारी बनाया गया। वे फिलहाल, वहीं पोस्टेड हैं।
राजस्थान कैडर
Insta: ria.dabi
यूपीएससी क्लियर करने से पहले रिया डाबी ने अपना ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन से पूरा किया था।
ग्रेजुएशन
Insta: ria.dabi
रिया डाबी ने ग्रेजुएशन में राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की है। वे बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज थीं।
राजनीति विज्ञान का अध्ययन
Insta: ria.dabi
रिया की प्रतिभा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ग्रेजुएशन के बाद महज एक साल की तैयारी में ही उन्होंने यूपीएससी क्लियर कर लिया था।
प्रतिभावान
Insta: ria.dabi
रिया डाबी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जेसस एंड मैरी स्कूल से की थी। रिया का जन्म भोपाल में हुआ था,लेकिन बाद में उनका परिवार दिल्ली आ गया।
शुरुआती शिक्षा
Insta: ria.dabi
बता दें कि रिया डाबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें फैंस के बीच साझा करती रहती हैं।
खूबसूरत
Insta: ria.dabi
वेस्टर्न ड्रेस में IPS आशना चौधरी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं!