LIVE HINDUSTAN
Trending इस IAS अधिकारी की खूबसूरती के कायल हैं लोग!
Pic Credit: Pexels पश्चिम बंगाल की आईएएस अधकारी मुद्रा गैरोला खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
मुद्रा गैरोला
Insta: mudra_ias
पढ़ाई में बेहद होशयार और मेहनती होने के कारण मुद्रा ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा क्रैक करने में सफलता हासिल की।
दो बार क्रैक किया यूपीएससी
Insta: mudra_ias
साल 2021 में 165वीं रैंक के साथ मुद्रा को इंडियन पुलिस सर्विस के लिए चयनित किया गया था।
पहले बनीं आईपीएस
Insta: mudra_ias
मुद्रा को प्रॉपर आईएएस बनना था, इसलिए उन्होंने 2022 में फिर यूपीएससी सीएई का एग्जाम दिया।
दोबारा दिया एग्जाम
Insta: mudra_ias
साल 2022 के यूपीएससी सीएई के एग्जाम में मुद्रा ऑल इंडिया 53वीं रैंक के साथ आईएएस बनीं।
बनीं आईएएस अधिकारी
Insta: mudra_ias
सिविल सर्विस में आने से पहले मुद्रा ने बीडीएस किया था। वे कॉलेज की गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं।
डेंटिस्ट की पढ़ाई
Insta: mudra_ias
मुद्रा बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की थीं। उन्होंने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में भी कमाल कर दिया था।
बचपन से ही पढ़ाई में तेज
Insta: mudra_ias
10वीं की परीक्षा में मुद्रा ने 96 फीसदी अंक हासिल किए थे, जबकि 12वीं में 97 फीसदी अंको के साथ सफलता हासिल की थी।
बोर्ड में किया टॉप
Insta: mudra_ias
मुद्रा मूल रूप से उत्तराखंड के चमोली की रहने वाली हैं, लेकिन उन्हें बंगाल कैडर में पोस्टिंग मिली है।
उत्तराखंड की हैं मुद्रा
Insta: mudra_ias
मुद्रा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं।
बेहद खूबसूरत
Insta: mudra_ias
24 की उम्र में दो बार UPSC क्रैक करने वाली IAS से मिलिए
Click Here 457678261031170