By Pooja Bajaj
PUBLISHED Nov 19, 2023

LIVE HINDUSTAN
Entertainment

Animal से पहले देख लें रणबीर कपूर की 5 मस्ट वॉच फिल्में 

रणबीर कपूर इन दिनो अपनी नई फिल्म एनिमल को लेकर खूब चर्चा में है। बॉलीवुड में खान सुपरस्टार्स के बीच अपनी एक अलग पहचान कायम करने वाले रणबीर अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दे चुके हैं।

रणबीर कपूर

बात करते हैं रणबीर कपूर के करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों की। रणबीर ने इंडस्ट्री को 5 ऐसी फिल्में दी हैं जिन्हें जरूर देखना चाहिए। 

बेहतरीन फिल्में 

शानदार फिल्म रॉकस्टार में रणबीर के जॉर्डन किरदार को आज भी सिनेप्रेमी भूले नहीं है। इस फिल्म में रणबीर की बेहतरीन अदाकारी ने उन्हें इंडस्ट्री का बेहतरीन एक्टर बना दिया। 

रॉकस्टार 

संजय दत्त की बायोग्राफी में रणबीर की एक्टिंग के आगे बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे फीके नजर आए। 

संजू 

रणबीर ने चॉकलेटी बॉय से लेकर एक चुलबुले लड़के के किरदार में खुद को साबित किया है। बर्फी जैसी फिल्म में उनकी मासूमियत भरी अदायगी दिल जीत लेती है।

बर्फी

राजनीति फिल्म में समर प्रताप सिंह के किरदार में भी रणबीर दमदार नजर आए। 

राजनीति 

ये जवानी है दिवानी में रणबीर और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। रणबीर ने इस फिल्म में एक मस्तमौला लड़के का किरदार अदा किया है।

ये जवानी है दिवानी

अब रणबीर की नई फिल्म एनिमल के रिलीज का इंतजार है। इस एक्शन क्राइम फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी। 

नई फिल्म

ऑस्ट्रेलिया संग वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया को 10 सुपरहीरोज का सपोर्ट

Click Here
457678261031170