LIVE HINDUSTAN
चंगेज खान की धरती से पुतिन कैसे बच निकले?
Heading 3
News
क्रूर तानाशाह चंगेज खान की धरती मंगोलिया में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गिरफ्तारी से न सिर्फ बच निकले, उनका भव्य स्वागत भी हुआ।
भव्य स्वागत
मंगोलिया चीन और रूस के पक्के दोस्त के अलावा अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय का हिस्सा भी है।
मजबूरी
आईसीसी यूक्रेन में नरसंहार के लिए पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर चुका है।
वारंट
मंगोल साम्राज्य के संस्थापक चंगेज खान के निजी रक्षकों जैसी लाल-नीली चमकदार वर्दी पहने सुरक्षाकर्मियों ने पुतिन का स्वागत किया।
पुतिन की धमक
पुतिन की यात्रा से पहले यूक्रेन ने मंगोलिया से रूसी राष्ट्रपति को आईसीसी के हवाले करने का आह्वान किया था।
पुतिन बचे
पुतिन के एक प्रवक्ता ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्रेमलिन वारंट को लेकर चिंतित नहीं है।
रूस का बयान
हालांकि पुतिन की यात्रा ने मंगोलिया को असहज स्थिति में जरूर खड़ा कर दिया था।
मंगोलिया
मंगोलिया आर्थिक रूप से अपने दो बड़े और अधिक शक्तिशाली पड़ोसियों, रूस और चीन पर निर्भर है।
आपसी संबंध
रूस मंगोलिया को ईंधन और अधिक मात्रा में बिजली मुहैया कराता है।
रूस पर निर्भरता
भारत के पड़ोसी मालदीव के बारे में आप कितना जानते हैं?
Click Here