LIVE HINDUSTAN
Faith रामनवमी पर घर में कैसे करें हनुमान जी की पूजा?
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर श्रीराम का जन्म हुआ था और इस चलते हर साल इस तिथि पर रामनवमी मनाई जाती है।
रामनवमी
रामनवमी पर श्रीराम की पूजा की जाती है। इस दिन उनके परमभक्त हनुमान जी की भी पूजा होती है।
पूजा
चलिए जानते हैं कि राम नवमी के दिन घर में खुद से कैसे बजरंगबली की पूजा करें?
कैसे करें
ज्योतिषियों के मुताबिक इस दिन घर में सबसे पहले प्रात: काल स्नान ध्यान कर लें।
स्नान ध्यान करें
इसके बाद गेरुआ रंग का वस्त्र धारण करें। फिर श्री राम और बजरंग बली को स्मरण करें।
स्मरण
पूजा करने समय सबसे पहले गणेश जी का आवाह्न करें फिर नवग्रहों का आवाह्न करें।
गणेश जी का आवाह्न
इसके बाद फिर हनुमान जी की पूजा के लिए सर्वप्रथम दूध से नहलाएं, फिर जल अर्पण करें।
दूध से नहलाएं
उसके बाद शहद से स्नान कराएं। हनुमान जी के सामने चमेली तेल तिल का तेल या घी का दीपक जलाएं।
दीपक जलाएं
पूजा में हनुमान चालीसा पाठ व हनुमान जी की आरती करें। इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
घर में प्रभु श्रीराम की तस्वीर किस दिशा में लगाएं?
Click Here