By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 20, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

बच्चे के चेहरे से बाल कैसे हटाएं

नवजात शिशु की केयर काफी करनी पड़ती है। देखभाल के साथ उसके शरीर की गंदगी और अनचाहे बालों को भी हटाना पड़ता है।

नवजात शिशु

छोटे बच्चे के चेहरे व माथे पर काफी बाल होते हैं, जिन्हें हटाया न जाये तो कालापन हो जाता है। बाद में ये बाल बढ़ भी जाते हैं।

चेहरे पर बाल

पहले ही महिलाएं शिशु के माथे के बाल हटाने के लिए आटे की लोई का इस्तेमाल करती थी। अब और भी तरीके आ चुके हैं।

आटे की लोई

आप भी अपने बच्चे के चेहरे के बाल हटाने के लिए उपाय खोज रही हैं, तो कुछ सरल तरीके हम आपको बताते हैं।

कैसे हटाएं

आटे की लोई में सरसों का तेल मिक्स कर लें। इस लोई को माथे पर रगड़ें। हल्के हाथों से ही रगडें, बच्चे की त्वचा कोमल होती है।

सरसों का तेल-आटा

बेसन, हल्दी और दूध मिक्स करके उबटन बना लें। इस उबटन से माथे व चेहरे के अनचाहे बालों को हटाया जा सकता है।

बेसन का उबटन

मसूर दाल को भिगोकर रख दें और फिर इसे मिक्सी में पीस लें। इसमें ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें। 

मसूर दाल, ऑलिव ऑयल

बच्चे की रोजाना तेल मालिश करें। इससे भी सारे बाल झड़ जाते हैं। नारियल तेल या फिर सरसों तेल से मालिश करें।

तेल मालिश

बादाम को पीस लें और दूध मिक्स करके पीस बना लें। इससे भी बच्चे के बालों को हटाया जा सकता है।

बादाम-दूध

बच्चे के बालों को हटाते समय हल्के हाथ से मालिश करें। साथ ही उसकी आंखों पर कुछ न पड़े इसका ध्यान रखें।

ध्यान रखें

ड्राई स्किन के लिए फाउंडेशन कैसे चुनें

Click Here