By Navaneet Rathaur
PUBLISHED Dec 13, 2024

LIVE HINDUSTAN
Faith

वास्तु टिप्स: घर में शंख रखने के नियम

हिंदू धर्म में शंख का विशेष महत्व है। बता दें कि शंख को बजाने के साथ ही इसका पूजा करने का भी महत्व है।

शंख का महत्व

पौराणिक मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान ही शंख भी निकला था। भगवान विष्णु भी अपने हाथों में शंख को धारण करते हैं।

समुद्र मंथन के दौरान शंख

अगर आप भी अपने घर में शंख रखते हैं, तो कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

शंख रखने के नियम

पूजा करने वाले शंख को कभी भी बजाना नहीं चाहिए। ऐसे में आप अपने घर में पूजा करने के लिए अलग शंख और बजाने के लिए अलग शंख रख सकते हैं।

पूजा करने वाला शंख

अगर आप पूजा करने से पहले या बाद में शंख को बजाते हैं, तो इसे हर बार शुद्ध करना बहुत जरूरी है। पानी में गंगाजल मिलाकर शंख को साफ करना चाहिए।

शंख साफ करना है जरूरी

गलती से भी शंख को जमीन पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना शंख का निरादर माना जाता है।

जमीन पर ना रखें शंख

शंख का मुंह ऊपर की तरफ करके रखना चाहिए। मान्यता है कि शंख को ऐसे रखने से उससे निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फैली रहती है।

शंख का मुंह

शंख को हमेशा घर के मंदिर में पूर्व दिशा के रखें। इसके अलावा आप शंख को उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रख सकते हैं।

शंख रखने की दिशा

पूजा करने के बाद शंख में गंगाजल भरकर पूरे घर में छिड़क दें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर से नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है।

खत्म हो जाती है नेगेटिव एनर्जी

धर्म विशेषज्ञों के मुताबिक, शंख को कभी भी बिना वजह नहीं बजाना चाहिए। अगर आप शंख बजाने का अभ्यास भी कर रहे हैं, तो पूजा से पहले और पूजा के बाद ही करें।

बिना कारण शंख ना बजाएं

यह जानकारी सिर्फ मान्याताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

नोट

Vastu Tips: घर के दक्षिण दिशा में क्या नहीं रखना चाहिए?

Click Here