LIVE HINDUSTAN
Beauty काले अंडरआर्म्स से मिलेगी राहत, करें ये काम
डार्क आर्मपिट्स हमारे लिए शर्मिंदगी का विषय बन सकते हैं। अंडरआर्म्स पर डेड सेल्स इकट्ठा होते रहते हैं और काले स्पॉट का रूप ले लेते हैं।
डार्क आर्मपिट्स
अंडरआर्म की स्किन नाजुक होती है, साथ ही उसमें स्वेट ग्लैंड भी ज्यादा होते हैं इसलिए आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
रखें ध्यान
अंडरआर्म्स की रंगत निखारने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स यूज करने की बजाए इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
घरेलू उपाय
यह एक नैचरल ब्लीच है, जो डार्क स्किन को लाइट करने का काम करता है। इसके अलावा यह डेड स्किन को भी साफ करता है।
नींबू
Video: Pexels आलू से आपके अंडरआर्म्स की त्वचा का प्राकृतिक तरीके से ब्लीच हो सकता है। इसके लिए आलू का टुकड़ा काटकर प्रभावित जगह पर लगाएं।
आलू
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और स्क्रब करें। इससे अंडरआर्म्स के रोमछिद्र खुलेंगे और बदबू भी दूर होगी।
बेकिंग सोडा
बेसन एक बेहतरीन स्क्रब है जो डेड सेल को हटाकर स्किन टोन को एक समान करने में मदद करता है। आप गुलाबजल मिलाकर लगा सकते हैं।
बेसन
एक चम्मच कॉफी में आधा नींबू का रस और आधा चम्मच शहद डालें। इस मिश्रण से अंडरआर्म्स में 5 से 8 मिनट तक स्क्रब करें और फिर धो लें।
कॉफी
संतरे के छिलके में स्किन लाइटनिंग प्रोपर्टी होती हैं जो अंडरआर्म्स का कालापन कम करता है, साथ ही यह खुजली और इर्रिटेशन से भी आराम देता है।
संतरे के छिलके
Click Here