LIVE HINDUSTAN
Beauty ट्रेंड में है हाइड्रा फेशियल, घर पर कैसे करें?
किसी पार्टी में जाना हो या शादी में, फेशियल करवाना हम नहीं भूलते हैं। चेहरे से गंदगी निकालने और त्वचा पर निखार लाने के लिए ये किया जाता है।
फेशियल
फ्रूट से लेकर गोल्ड और O3 तक, कई तरह की फेशियल किट्स आती हैं। इन दिनों हाइड्रा फेशियल काफी ट्रेंड में है।
फेशियल किट्स
हाइड्रा फेशियल स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। इसमें एक डिवाइस की मदद से पोर्स से डेड सेल्स निकाले जाते हैं और सीरम लगाया जाता है।
हाइड्रा फेशियल
हाइड्रा फेशियल के जरिये स्किन अंदर तक साफ होती है और रूखी-बेजान त्वचा को नमी भी मिल जाती है।
फायदे
यदि आप फेशियल के लिए बहुत सारा खर्चा अभी नहीं करना चाह रही हैं तो हाइड्रा फेशियल को घर पर भी कर सकती हैं।
घर पर करें
Pexels: sora shimazaki
सबसे पहले मेकअप हटाएं और चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें। इसके बाद स्किन टाइप के अनुसार स्क्रब करें।
मेकअप हटाएं
स्क्रब के बाद फेस स्टीम लें और 10-15 मिनट स्किन को रिलैक्स करने दें। इसके बाद आप घरेलू फेसपैक लगाएं।
स्टीम
एलोवेरा जेल, विटामिन ई कैप्सूल, संतरे के रस को मिलाकर आप फेसपैक तैयार कर सकती हैं या फिर जो आपकी स्किन को सूट करता हो, उसे लगाएं।
फेसपैक
अब चेहरा साफ कर लें और फेस सीरम लगाएं। स्किन को मॉइश्चराइज करना ना भूलें।
फेस सीरम
आपकी स्किन सेंसेटिव है या आप एलर्जिक हैं तो घर पर यह ट्राई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।
नोट
सिर्फ मेकअप लगाना ही नहीं, हटाने का तरीके भी जान लें
Click Here