LIVE HINDUSTAN
Faith रंग पंचमी पर लड्डू गोपाल का कैसे करें शृंगार?
हिंदू धर्म में रंग पंचमी का त्योहार का काफी महत्व होता है। यह पर्व होली के 5 दिन बाद पड़ता है।
महत्व
मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन देवी-देवता धरती पर आकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं। इसलिए इसे देव होली के नाम से भी जाना जाता है।
भगवान संग होली
भगवान श्री कृष्ण की बात करें, तो उन्हें रंग अति प्रिय होते हैं।
श्रीकृष्ण को प्रिय
यही वजह है कि इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा का भी काफी महत्व होता है। चलिए जानते हैं इस दिन उनका शृंगार कैसे करें।
लड्डू गोपाल का शृंगार
शृंगार के लिए चंदन, कुमकुम, अबीर, गुलाब, बांसुरी, मोरपंख का मुकुट, कानों के कुंडल, हाथों के कंगन, मोती माला, कमरबंद, पायल, फूलों की माला चाहिए।
सामाग्री
रंग पंचमी के दिन सबसे पहले लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराएं।
पंचामृत से स्नान
फिर शुद्ध जल डालें और उन्हें साफ कपड़े से पोंछ लें। फिर पीले या गुलाबी रंग के वस्त्र पहनाएं।
वस्त्र
इसके बाद उन्हें चंदन का टीका लगाएं और आभूषण पहनाएं।
आभूषण पहनाएं
साथ ही उन्हें अब फूलों की माला पहनाएं और फिर अबीर या गुलाल लगाएं।
अबीर या गुलाल लगाएं
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
कलावा कितने दिन में बदल देना चाहिए?
Click Here