OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल चैटजीपीटी (ChatGPT) के नए अपडेट स्टूडियो जिबली (Ghibli) इमेज जनरेटर की पूरी दुनिया में धूम है।
ChatGPT
यूजर्स के बीच इसके जरिए अपनी जिबली इमेज आर्ट क्रिएट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की होड़ है। आखिर ये जिबली क्या है?
ट्रेंड
Source: Insta
जिबली एक पॉपुलर जापानी एनीमेशन स्टूडियो है जो कि एक खास एनीमेशन स्टाइल है।
एनीमेशन स्टाइल
Source: Insta
जापान के इस स्टूडियो की 1985 में तीन लोगों ने स्थापना की थी। स्टूडियो की पॉपुलर एनिमेटेड फिल्में Spirited Away, My Neighbor Totoro और Howl's Moving Castle हैं।
स्थापना
Source: Insta
आप ChatGPT पर कैसे क्रिएट कर सकते हैं जिबली आर्ट वाली तस्वीर?
क्रिएट करें
सबसे पहले आपको ChatGPT एप्लीकेशन या वेबसाइट को ओपन करना होगा।
ओपन करें
अब ‘+’ आइकन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद अपनी गैलरी से उस फोटो को अपलोड करना होगा जिसकी जिबली क्रिएट करनी है।
गैलरी
फोटो अपलोड होने के बाद टेक्स्ट बॉक्स में ये प्रॉम्प्ट टाइप करें - 'Ghiblify this' या 'Turn to Ghibli Art'
प्रॉम्प्ट टाइप करें
AI आपकी फोटो को जापानी एनीमे स्टाइल में बदल देगा। इसके बाद आप जिबली आर्ट वाली फोटो को अपनी गैलरी में 'Save' कर लें।