By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 14, 2025

LIVE HINDUSTAN
Food

नॉन स्टिक तवा कैसे साफ करें?

आजकल हर घर में नॉन-स्टिक बर्तन का इस्तेमाल होने लगा है। ये बर्तन देखने में सुंदर लगते हैं और गैस के साथ ये इंडक्शन में यूज हो जाते हैं।

नॉन-स्टिक बर्तन

नॉन-स्टिक बर्तन जल जल्दी जाते हैं और फिर ये खुरदुरे हो जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करना काफी जरूरी है। वरना ये बर्तन खराब हो जाते हैं।

जल गये

नॉन-स्टिक बर्तन में अगर आपका तवा जलकर खुरदुरा हो गया है, तो इसे साफ करने का आसान तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।

तवा जल गया

खाने में इस्तेमाल होने वाला बेकिंग सोडा क्लीनिंग एजेंट माना जाता है। बेकिंग सोडा से जले हुए बर्तन आसानी से साफ हो जाते हैं।

बेकिंग सोडा

सबसे पहले पानी को गुनगुना कर लें। इसमें नमक मिलाकर घोल बना लें।

पानी 

अब इस नमक पानी में बेकिंग सोडा-सिरका मिक्स करें और घोल बनाएं। 

घोल बनाएं

तवे पर डालें

इस घोल को तवे पर डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।

अब स्पंज की मदद से जली जगह को साफ कर लें। स्पंज से ही जला हुआ तवा साफ हो जायेगा।

स्पंज से सफाई

तवे की चिकनाई हटाने के लिए नींबू का रस पानी में मिलाकर तवे पर डाल दें। फिर स्पंज से रगड़कर साफ करें।

चिकनाई के लिए

बस इन टिप्स से आपका नॉन-स्टिक तवा साफ हो जायेगा और बिल्कुल नए जैसा दिखेगा।

नए जैसा

नाश्ते में बनाएं ब्रेड पोहा, ईजी रेसिपी

Click Here