By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 05, 2025

LIVE HINDUSTAN
Food

तरबूज मीठा है या नहीं, कैसे पता करें

गर्मियों के मौसम में तरबूज आने लगता है और लोग इसे खाने के शौकीन होते हैं। तरबूज खाने या इसका जूस पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती।

तरबूज

तरबूज न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा है बल्कि इसका मीठा स्वाद मन को भी खुश कर देता है। गर्मियों में ठंडा तरबूज खाने का मजा ही अलग होता है।

हेल्दी और टेस्टी

जब आप तरबूज खरीदने जाते हैं, तो दुकानदार से जरूर पूछते होंगे ये मीठा है या नहीं। कही वह मीठा न हुआ तो मूड खराब हो जायेगा।

मीठा है या नहीं

तरबूज खरीदने के दौरान कुछ चीजों से आप पता कर सकते हैं, कि वह मीठा है या नहीं। चलिए आपको बताते हैं।

कैसे करें चेक

तरबूज में डंठल वाली जगह को देखें। अगर वह पीले रंग की है और सूखी है, तो समझ लें कि तरबूज मीठा है।

डंठल वाली जगह

तरबूज अगर हरा और पीले रंग का है, तो ये उसके अच्छे से पके और मीठे होने की निशानी है।

पीलापन

तरबूज को हाथ में लेकर दूसरे हाथ से थपथपाकर देखें। अगर खोखली आवाज आती है, तो तरबूज मीठा है।

हाथ से देखें

तरबूज गहरे हरे रंग का है और इस पर पीली धारियां हैं, तो ये मीठे होने की निशानी है।

रंग

मीठे तरबूज से एक अच्छी सी महक आती है। आप इसे सूंघकर भी देख सकते हैं।

महक

बिल्कुल हरे रंग का तरबूज न खरीदें, ये कम पका और मीठा हो सकता है। ऐसे आप मीठे तरबूज की पहचान कर सकते हैं।

कैसा न खरीदें

चिकन को मैरिनेट करने के 2 सरल तरीके

Click Here