अगर घर में आपने लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित की है, तो उसकी पूजा नियमित रूप से करनी जरूरी है, जिससे उनकी कृपा बनी रहे।
लड्डू-गोपाल की मूर्ति
कई बार लड्डू गोपाल की मूर्ति पुरानीहो जाती है या फिर किसी वजह से मूर्ति खंडित हो जाती है, तो मन में अलग ख्याल आने लगते हैं।
खंडित मूर्ति हो जाए
आज हम आपको बताएंगे कि घर में रखी लड्डू गोपाल की मूर्ति खंडित हो जाए या बहुत पुरानीहो जाए, तो उसे कैसे बदलना चाहिए।
मूर्ति कैसे बदलें?
लड्डू गोपाल की मूर्ति अचानक से खंडित हो जाए, तो सबसे पहले उसे जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए।
मूर्ति जोड़ने की कोशिश
ध्यान रखें कि उनके शरीर का कोई भी हिस्सा अलग नहीं होना चाहिए। मूर्ति के सभी टुकड़ों को एक साथ इकठ्ठा करें और जोड़ दें।
जोड़ दें
हालांकि, खंडित मूर्ति को पूजा स्थान पर नहीं रखना चाहिए। आइए जानते हैं पुरानीमूर्ति को कैसे बदलें?
घर से बाहर निकालें
लड्डू गोपाल की नई मूर्ति किसी शुभ दिन घर में लाएं और पुरानीया खंडित मूर्ति से क्षमा प्रार्थना करते हुए घर से बाहर किसी पवित्र वृक्ष या मंदिर के पास रख दें।
मंदिर में रखें
ज्योतिष की मानें, तो अगर आप जन्माष्टमी के दिन नई मूर्ति लाएं और पुरानी खंडित मूर्ति का विसर्जन करें तो बेहतर होगा।
कब करें विसर्जन
आप एकादशी के दिन घर में नई मूर्ति की स्थापना कर सकते हैं और गुरूवार का दिन भी सबसे शुभ माना जाता है।
शुभ दिन
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
प्रेमानंद महाराज की भविष्यवाणी: जानिए दुनिया में कैसे आएगा महाप्रलय?