LIVE HINDUSTAN
Faith तुलसी माता से माफी कैसे मांगे, जानें नियम
हिंदू धर्म में कई पौधे पूजनीय माने जाते हैं। इनमें से एक पौधा है तुलसी का।
पूजनीय
ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा मिल जाएगा और रोजाना इसकी पूजा की जाती है।
पूजा अर्चना
मान्यता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है।
मां लक्ष्मी का वास
इसके अलावा भगवान विष्णु को यह पौधा बेहद प्रिय है। क्योंकि तुलसी उनकी पत्नी भी मानी जाती हैं।
विष्णु जी को प्रिय
ऐसे में तुलसी से जुड़ी गलतियां नहीं करनी चाहिए। वरना माता नाराज हो जाती हैं।
गलतियां
मान्यता है कि अगर तुलसी माता नाराज हो जाती हैं, तो घर की सुख-शांति छिन जाती है।
बुरा प्रभाव
अगर आपने अनजाने में गलती की है, तो उनसे माफी मांगे।
माफी मांगे
तुलसी माता से माफी मांगने के लिए, हाथ जोड़कर और सच्चे मन से उनसे निवेदन करें।
निवेदन करें
मान्यता है कि ऐसा करने से देवी माता रुष्ट नहीं होती हैं।
नहीं होंगी रुष्ट
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
खरमास में क्या करें और क्या नहीं
Click Here