By Shubhangi Gupta
PUBLISHED September 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

चेहरे पर घी लगाने के हैं गजब के फायदे

खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ घी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है लेकिन क्या आप जानते हैं यह स्किन को भी गजब के फायदे पहुंचाता है।

घी के फायदे

घी में ब्यूटिरिक एसिड, ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन B12, विटामिन A, D, E और विटामिन K भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो स्किन के लिए बहुत अच्छे होते हैं।

स्किन के लिए

चेहरे पर घी की सिर्फ कुछ बूंदों से मसाज करने पर गजब के फायदे होते हैं और कई स्किन प्रॉब्लम्स से भी राहत मिलती है।

मसाज

Video: Pexels

घी नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। सॉफ्ट, स्मूद और प्लंप स्किन के लिए घी से मसाज करना काफी फायदेमंद है।

ड्राईनेस

ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर घी फाइन लाइंस और रिंकल्स को कम करने में मदद करता है। यह एजिंग की प्रक्रिया को धीमा भी करता है।

एंटी एजिंग

रात में आखों के नीचे घी से सर्कुलर मोशन में मसाज करने से डार्क सर्कल्स की समस्या बी काफी हद तक कम हो जाती है।

डार्क सर्कल्स

घी से मसाज करने पर ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जिससे स्किन भी ग्लोइंग और फ्रेश नजर आती है।

चेहरे पर निखार

फटे होठों की समस्या ज्यादातर सभी को होती है, ऐसे में घी से मसाज करने से होंठ भी मुलायम और कोमल रहते हैं।

होठों के लिए

घी के साथ आप केसर मिलाकर लगा सकते हैं, इससे त्वचा को दोगुना फायदा मिलेगा और स्किन सॉफ्ट और शाइनी रहेगी।

केसर के साथ

चेहरे पर आता है ज्यादा पसीना तो करें ये उपाय

Click Here
457678261031170