By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 17, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

आइब्रो पेंसिल लगाने करने का सही तरीका

कुछ लोगों की भौंहें काफी पतली होती है, जिन्हें घना दिखाने के लिए लोग पेंसिल यूज करते हैं। 

आइब्रो

इन दिनों सिर्फ पतली आइब्रो ही नहीं बल्कि लोग आइब्रो को सही शेप, बोल्ड लुक देने के लिए भी पेंसिल का इस्तेमाल करते हैं।

ट्रेंड

अगर आप भी आइब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन सही लुक नहीं मिलता। तो चलिए इसे लगाने का सही तरीका बताते हैं।

सही तरीका

आइब्रो को पहले क्लीन कर लें। इससे आपको समझ आयेगा कि शेप कैसा है और आइब्रो कितनी पतली है।

क्लीन करें

इसके बाद आप आइब्रो ब्रश से उसे कंघी कर लें। इससे आइब्रो के बाल अलग-अलग हो जाएंगे।

ब्रश

सबसे पहले आइब्रो पेंसिल वहां लगाएं, जहां खाली जगह है या फिर पतली हो। 

खाली जगह

खाली जगह भरने के बाद आइब्रो को पेंसिल की मदद से शेप दें। आपको मोटा या पतला जो शेप चाहिए।

शेप दें

आइब्रो पेंसिल हमेशा हल्के हाथों से लगाएं। ज्यादा काला या बोल्ड के चक्कर में डार्क न करें। ये खराब लुक देगा।

हल्के हाथ

आइब्रो पेंसिल यूज करने के बाद फिर से ब्रश की मदद से आइब्रो ऊपर की ओर उठा लें। 

सेट करें

इस तरह पेंसिल या जेल पाउडर इस्तेमाल करने से आपको परफेक्ट आइब्रो लुक मिलेगा।

परफेक्ट लुक

स्किन को डिटॉक्स करेंगे ये 4 ड्रिंक्स

Click Here