By Shubhangi Gupta
PUBLISHED November 03, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

ग्लास स्किन सीक्रेट: तीन चीजों से बनाएं फेस मास्क

कोरियन गर्ल्स की ब्यूटी का सीक्रेट हर कोई जानना चाहता है। शीशे की तरह उनकी चमकती स्किन हर किसी को अट्रैक्ट करती है।

ग्लास स्किन

कई लड़कियां हैं जो कोरियन ग्लास स्किन चाहती हैं और उसके लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तलाश में भी रहती हैं। 

ब्यूटी सीक्रेट

आप भी उन्हीं में से एक हैं तो घर पर ही आसानी से कोरियन फेस मास्क बना सकती हैं।

कोरियन ब्यूटी

Pexels: Pressmaster

खास बात है कि इस फेस पैक के लिए आपको तीन चीजें ही चाहिए जो आसानी से घर में ही मिल जाएंगी।

फेस पैक

इस फेस पैक के लिए आपको चावल का आटा, दूध और शहद चाहिए।

सामग्री

एक बाउल में चावल का आटा लें और उसमें दूध और शहद डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

ऐसे बनाएं

अब इस तैयार मिश्रण को हाथों से या ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और सूख जाने के बाद पानी से साफ कर लें। 

ऐसे लगाएं

बाद में मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। इस फेस पैक को आप दो दिनों तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

मॉइश्चराइजर

हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है। सावधानी के लिए इसे चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

नोट

सर्दियों में चेहरे पर नारियल तेल लगाने के फायदे

Click Here