By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED September 18, 2023

LIVE HINDUSTAN
Health

प्राइवेट पार्ट की ऐसे सफाई करें पुरुष

Pic Credit: Pexels

पुरुषों को अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। क्योंकि साफ-सफाई ना बरतने पर संक्रमण का खतरा रहता है।

प्राइवेट पार्ट

पुरुष अपने प्राइवेट पार्ट की सफाई कैसे करें, आज हम आपको इससे जुड़ी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

कैसे करें सफाई 

वे पुरुष जो फील्ड पर काम के लिए जाते हैं और चलते फिरते रहते हैं, उन्हें पसीना भी बहुत अधिक मात्रा में आता होगा, साथ ही बदबू भी आ सकती है।

पसीना और बदबू

बदबू को कम करने और पसीने को सुखाने के लिए प्राइवेट पार्ट के एरिया में परफ्यूम का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

परफ्यूम का प्रयोग ना करें 

दिन भर काम करके आने के बाद पुरुषों को गुनगुने पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करनी चाहिए। सुबह नहाते वक्त भी गुनगुने पानी से सफाई करना ना भूलें।

गुनगुने पानी से धोएं 

प्राइवेट पार्ट की सफाई करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि साबुन का इस्तेमाल अंदर के हिस्से में ना करें।

साबुन ना लगाएं 

विशेषज्ञ बताते हैं कि पुरुषों के प्राइवेट पार्ट की स्किन बहुत नाजुक होती है। ऐसे में साबुन का क्षारीय गुण पेनिस के आंतरिक हिस्से को नुकसान पहुंचा सकता है।

हो सकता है नुकसान 

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जेनिटल एरिया में नमी ना रहे। उस हिस्से को एकदम सूखा रखें और हमेशा पूरी तरह ड्राई अंडरवियर ही पहनें।

ड्राई रखें 

विशेषज्ञों के मुताबिक, पुरुषों को दिन में कम से कम दो बार अंडरवियर चेंज करना चाहिए और ज्यादा टाइट अंडरवियर पहनने से भी बचना चाहिए।

दो बार बदलें अंडरवियर 

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।

नोट

रात में कितने बजे तक सो जाना चाहिए?

Click Here
457678261031170