By Mohit
PUBLISHED March 22, 2025

LIVE HINDUSTAN
News

इंडियन रेलवे के पास कितने नॉन एसी कोच?

इंडियन रेलवे का नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है। ट्रेनों से लाखों यात्री रोजाना सफर करते हैं।

रोजाना

रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल जरूर होगा कि आखिरकार इंडियन रेलवे के पास कितने एसी और कितने नॉन-एसी कोच हैं?

लाइफलाइन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में इस पर से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में इसबारे में बताया है।

प्रश्न का जवाब 

रेल मंत्री के मुताबिक इंडियन रेलवे में लगभग 79,000 सवारी डिब्बों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

कुल सवारी डिब्बे

रेल मंत्री के मुताबिक इनमें सवारी साधारण श्रेणी और नॉन-एसी कोच की संख्या 56,000 है।

साधारण और नॉन-एसी

अश्विनी वैष्णव के मुताबिक मौजूदा व्यवस्था के अंतर्गत एसी कोच की संख्या कुल 23,000 है।

मौजूदा व्यवस्था

Source: Insta

बीते साल अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि 22 कोच वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में 12 नॉन एसी और 8 एसी डिब्बों की व्‍यवस्‍था है।

बीते साल

आपको बता दें कि एसी कोच में तीन तरह के डिब्बे होते हैं। जिसमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड एसी शामिल होते हैं।

ये भी जान लीजिए

मालूम हो कि पिछले कुछ वक्त में एसी कोच और नॉन एसी कोच को लेकर काफी चर्चाएं हुई हैं।

चर्चाएं

विपक्ष की ओर से ऐसा कहा गया है कि ट्रेनों में एसी कोच की संख्‍या बढ़ा दी गई जिससे जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

लग चुका ये आरोप

क्या है केंद्र सरकार की UPI इंसेंटिव स्कीम?

Click Here