By Vimlesh Kumar Bhurtiya 
PUBLISHED March 20, 2025

LIVE HINDUSTAN
Sports

IPL से इतने करोड़ रुपये कमा चुके हैं  युजवेंद्र चहल, धनश्री को...

20 मार्च 2025 को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और डांसर धनश्री वर्मा का आपसी सहमति से तलाक हो गया। 

चहल और धनश्री का तलाक

Pic Credit: Social Media

इस कपल ने 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी। 

शादी

Pic Credit: Social Media

चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता 1549 दिनों तक चला। 

इतने दिन चला रिश्ता

Pic Credit: Social Media

आपसी सहमति की शर्तों के तहत, चहल ने धनश्री वर्मा को कुल ₹4.75 करोड़ का स्थायी गुजाराभत्ता देने पर सहमति जताई है। 

4.75 करोड़ का गुजाराभत्ता 

Pic Credit: Social Media

जानकारी के मुताबिक, अब तक उन्होंने ₹2.37 करोड़ का भुगतान किया है, शेष राशि बाद में भुगतान की जाएगी।

इतने करोड़ दे दिए

Pic Credit: Social Media

चहल के तलाक और गुजारेभत्ते की खबरों के बीच कई लोग उनके द्वारा आईपीएल में कमाई गई संपत्ति के बारे में भी जानना चाहते हैं।

चहल की संपत्ति

Pic Credit: Social Media

ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि चहल ने अब तक जितने भी आईपीएल सीजन खेले हैं, उन्हें कुल कितने करोड़ रुपये मिले हैं।

आईपीएल से कमाई

Pic Credit: Social Media

चहल ने अपना आईपीएल डेब्यू 24 अप्रैल 2013 को किया था। तब से अब तक वे लगातार किसी ना किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।

डेब्यू

Pic Credit: Social Media

2025 के लिए उन्हें पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है।

18 करोड़ में 

 Credit: Social Media

चहल ने अब तक आईपीएल के 12 सीजन खेले हैं। यह उनका 13वां सीजन है। चहल ने अब तक आईपीएल से कुल 62.20 करोड़ रुपए कमाए हैं।

13 सीजन में 62.20 करोड़

Pic Credit: Social Media

2008 से 2025 तक: IPL के हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

Click Here