By Mohit
PUBLISHED April 12, 2025

LIVE HINDUSTAN
Cricket

किस भारतीय क्रिकेटर के कितने बच्चे?

भारत में अन्य खेलों की बजाय क्रिकेट को देखने और खेलने वालों की तादाद काफी ज्यादा है। फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।

तादाद काफी ज्यादा

ऐसे में आज हम आपको किस भारतीय क्रिकेटर के कितने बच्चे हैं इसकी जानकारी दे रहे हैं। आइए जानते हैं।

क्रिकेटर के कितने बच्चे 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी का नाम समायरा है तो बेटे का नाम अहान शर्मा है।

रोहित शर्मा

Source: Insta

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बेटे के पिता हैं। हालांकि हार्दिक का तलाक हो चुका है।

हार्दिक

Source: Insta

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बेटी के पिता हैं। बेटी का नाम आयरा है। शमी वाइफ हसीन जहां से साल 2018 से ही अलग रह रहे हैं।

शमी

Source: Insta

ऑलराउंडर शिवम दुबे दो बच्चों के पिता हैं। दुबे की वाइफ अंजुम ने फरवरी 2022 में एक बेटे को तो जनवरी 2025 में बेटी को जन्म दिया था।

दुबे

Source: Insta

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बेटी के पिता हैं। जडेजा की बेटी का नाम  निध्याना जडेजा है।

जडेजा

Source: Insta

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बेटे के पिता हैं। बुमराह के बेटे का नाम अंगद है।

बुमराह

Source: Insta

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दो बच्चों के पिता हैं। बड़ी बेटी का नाम वामिका है तो बेटे का नाम अकाय है।

कोहली

Source: Insta

बात करें केएल राहुल की तो वे एक बेटी के पिता हैं जबकि अक्षर पटेल का एक बेटा है जिनका नाम हक्श है।

केएल और पटेल

Source: Insta

सुनील नरेन की वाइफ की 10 दिलकश तस्वीरें

Click Here