By Shubhangi Gupta
PUBLISHED March 18, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

घर पर आर्टिफिशियल नेल्स निकालने का तरीका

सबसे पहले, आपको नेल पॉलिश रिमूवर, फॉइल, कॉटन और एल्युमिनियम फॉइल की जरूरत होगी।

आर्टिफिशियल नेल्स

नेल्स की ऊपरी सतह को हल्के से फाइल करें ताकि नेल पॉलिश रिमूवर अच्छे से काम करे।

कैसे निकालें?

कॉटन बॉल्स को नेल पॉलिश रिमूवर में भिगोएं और प्रत्येक नेल पर रखें।

रिमूवर

भिगोए हुए कॉटन बॉल्स को नेल्स पर रखकर एल्युमिनियम फॉइल से कसकर लपेटें।

कॉटन बॉल्स

लगभग 20-30 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें ताकि गोंद ढीला हो जाए। एल्युमिनियम फॉइल को हटाएं और नेल्स से आर्टिफिशियल नेल्स को धीरे से उतारें।

नेल्स हटाएं

अगर नेल्स अभी भी चिपके हुए हैं तो प्रक्रिया को दोहराएं या नेल पॉलिश रिमूवर में डुबोएं।

ऐसा करें

नेल्स को साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाकर उनकी देखभाल करें।

देखभाल

नाखूनों को गर्म पानी में भिगोकर नरम करें, फिर धीरे से हटाएं। इसमें 2-4 बूंदें नारियल तेल की मिला लें, इन्हें निकालना आसान होगा।

दूसरा तरीका

घर पर वैक्स बनाने का आसान तरीका

Click Here