By Shubhangi Gupta
PUBLISHED March 14, 2025

LIVE HINDUSTAN
Beauty

घरेलू नुस्खे: चेहरे पर अत्यधिक तेल को कैसे करें कंट्रोल?

तैलीय त्वचा सीबम के अधिक उत्पादन से होती है जिसके कारण ब्लैकहेड्स, कील-मुंहासे और चमक आती है। इससे राहत पाने के लिए कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं।

ऑयली स्किन 

नींबू का रस त्वचा के तेल को कम करता है और इसे टोन करता है।

1

मुल्तानी मिट्टी अतिरिक्त तेल को सोखती है और त्वचा को साफ करती है।

2

खीरे का रस त्वचा को शांत करता है और तैलीयता को नियंत्रित करता है।

3

टमाटर का पल्प छिद्रों को कसता है और त्वचा की चमक बढ़ाता है।

4

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को मुलायम बनाता है और तेल को कम करता है।

5

Video: Pexels

ग्रीन टी की थैली त्वचा की सूजन कम करती है और त्वचा को तरोताजा करती है। 

6

यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। अपने ब्यूटी रूटीन में बदलाव करने से पहले स्किन एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें।

नोट

होली के रंगों से त्वचा को बचाएं: दूध-हल्दी का नुस्खा

Click Here