By Shubhangi Gupta
PUBLISHED November 21, 2023

LIVE HINDUSTAN
Beauty

फटी एड़ियों के लिए DIY फुट क्रीम

फटी एड़ियों की समस्या एक कॉमन और मेजर प्रॉब्लम है। सर्दियों में यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है लेकिन सही देखभाल ना की जाए तो यह किसी भी मौसम में हो सकती है।

फटी एड़ियां

फटी एड़ियों की वजह से इंफेक्शन का डर रहता है, पैरों को आराम नहीं मिलता और कई बार अपने मनपसंद फुटवियर्स भी नहीं पहन पाते हैं।

कॉमन प्रॉब्लम

यूं तो कई फुट क्रीम्स बाजारों में उपलब्ध हैं लेकिन आप घर पर ही आसानी से ये तैयार कर सकते हैं और जल्द ही फटी एड़ियों को ठीक कर सकते हैं।

होममेड क्रीम

Pexels: towfiqu

इस फुट क्रीम के लिए आपको वैसलीन, ग्लिसरीन, नींबू का रस और नारियल का तेल चाहिए।

आवश्यक सामग्री

अब इन सभी चीजों को एकसाथ  अच्छे से मिलाएं और एक कंटेनर में स्टोर करके रख लें। 

करें स्टोर

रात को सोने से पहले पैरों को धोएं और ये क्रीम लगाकर थोड़ी देर कॉटन के मौजे पहन लें। कुछ दिनों में एड़ियां मुलायम होने लगेंगी।

ऐसे लगाएं

इसके अलावा आप पैरों पर जैतून के तेल की मालिश भी कर सकते हैं, इससे भी फटी ए़ड़ियां सही हो जाती हैं।

जैतून का तेल

एलोवेरा जेल और नारियल तेल को अच्छे से मिक्स करके भी फटी एड़ियों पर लगा सकते हैं, आराम मिलेगा।

एलोवेरा, नारियल तेल

डैमेज बालों को ऐसे बनाएं सिल्की और स्ट्रॉन्ग

Click Here
457678261031170