By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 23, 2025

LIVE HINDUSTAN
Lifestyle

R से हिंदू लड़कियों के 10 नाम और अर्थ

बेटी को छोटा नाम देना चाहते हैं, तो राया दें। राया नाम का अर्थ होता है स्वतंत्र, सखी, प्रवाह।

राया

किसी चीज की अभिलाषा या इच्छा रखने वाली को कहते हैं रुहिका। रुहिका नाम नया है।

रुहिका

रिद्धिमा नाम का मतलब होता है सफलता, भाग्य, श्रेष्ठता, अच्छी किस्मत, धन। इस तरह के नाम बेटी के लिए चुनें।

रिद्धिमा

राशि का अर्थ होता है कई चीजों का संग्रह और ज्ञानी। राशि नाम भारत में काफी चल रहा है और इसे अच्छा माना जा रहा है।

राशि

राग्वी का अर्थ है मधुर आवाज, धुन, संगीत। अगर आप यूनिक नाम बेटी को देना चाहते हैं, तो राग्वी चुनें।

राग्वी

भगवान शिव से प्रेरित नाम बेटी को देने का मन है तो रुद्राक्षी रखें। रुद्राक्षी नाम का मतलब है शिव जी की आंखें।

रुद्राक्षी

रावी का अर्थ होता है सूर्य। इसका मतलब उज्ज्वल, प्रतिभाशाली, दीप्तिमान और प्रकाशमान भी होता है।

रावी

साउथ की एक्ट्रेस का नाम भी रश्मिका है। इसका मतलब होता है चमक, सूर्य की तरह चमकने वाला।

रश्मिका

राम्या का अर्थ सुंदर और आकर्षक होता है। ये नाम बेटी के लिए थोड़ा मॉडर्न और यूनिक रहेगा।

राम्या

रूपल नाम भी बेटी को दे सकते हैं। इसका मतलब होता है सुंदर, आकर्षित, सुडौल और प्यार से भरा।

रूपल

ओवरथिंकिंग से राहत पाने के 5 सरल उपाय

Click Here