By Deepali Srivastava
PUBLISHED March 16, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

ईद में पहनें हिना जैसे सूट्स, दिखेंगी सुंदर

हिना खान अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ फैशन स्टार भी हैं। वह हर तरह के आउटफिट्स में कमाल दिखती हैं।

हिना खान

Instagram: hinakhan

हिना को एथनिक आउटफिट्स कैरी करना काफी पसंद है। वह खास त्योहारों पर सूट्स कैरी करती हैं।

एथनिक लवर

Instagram: hinakhan

हिना का सूट कलेक्शन किसी भी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। ईद के खास मौके पर आप उनके सूट्स लुक्स से आइडिया ले सकते हैं।

सूट कलेक्शन

Instagram: hinakhan

हिना ने नीले रंग का बनारसी सूट-प्लाजो कैरी किया है। इस तरह का सूट आप ईद के मौके पर पहन सकती हैं।

बनारसी सूट

Instagram: hinakhan

हैवी स्टाइल में आप हिना की तरह वेलवेट सूट भी पहन सकती हैं। नीले रंग का ये सूट प्यारा लग रहा है।

वेलवेट सूट

Instagram: hinakhan

हिना ने पर्पल कलर का लॉन्ग अनारकली सूट कैरी किया है। ईद पार्टी के लिए इस तरह का हैवी सूट अच्छा लगेगा।

लॉन्ग पर्पल सूट

Instagram: hinakhan

हिना ने लॉन्ग स्टाइल में ही आइवरी ब्राउन कलर का सूट पहना है। इस तरह का सूट आप भी पहनकर चार चांद लगा सकती हैं।

आइवरी सूट

Instagram: hinakhan

सूट स्टाइल में कुछ नया ट्राई करने का मन है तो कॉलर लुक लें। हिना ने कॉलर स्टाइल सूट पहना है। इस पर दुपट्टा नहीं लेना पड़ेगा।

कॉलर स्टाइल सूट

Instagram: hinakhan

हिना ने येलो कलर का फ्लोरल प्रिंटेड सूट कैरी किया है। इस तरह का लॉन्ग सूट लुक आप भी ईद पर ले सकते हैं।

फ्लोरल प्रिंट सूट

Instagram: hinakhan

हिना ने साटिन ब्लू कलर का काफ्तान पहना हुआ है। सूट स्टाइल में आप काफ्तान भी पहन सकती हैं। ये आपको सुंदर लुक देगा।

काफ्तान सूट

Instagram: hinakhan

चित्रांगदा सिंह की कूल और क्लासिक साड़ीज

Click Here