By Vimlesh Kumar Bhurtiya
PUBLISHED April 06, 2025

LIVE HINDUSTAN
Sports

IPL से रिटायर हो चुके हैं धोनी?

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल खेल रहे हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बतौर अनकैप्ड प्लेयर 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।

महेंद्र सिंह धोनी

Pic Credit: Social Media

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। ऐसे में लोग उनके रिटायमेंट को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।

चेन्नई नहीं कर रही अच्छा प्रदर्शन

Pic Credit: Social Media

इस बीच कयासों का बाजार गर्म हो गया है। लोग कह रहे हैं कि दिल्ली के खिलाफ खेला गया मुकाबला धोनी का आखिरी आईपीएल मैच था। अब धोनी आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

आखिरी मैच

Pic Credit: Social Media

लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं इसकी दो वजहें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं।

दो वजहें 

Pic Credit: Social Media

ऐसे में जब शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा था तो कुछ नजारे ऐसे देखने को मिले जिससे धोनी के रिटायरमेंट के कयास तेज हो गए।

चेन्नई में खेला गया मुकाबला

Pic Credit: Social Media

दरअसल, क्रिकेट मैदान पर धोनी का मैच देखने के लिए उनके माता- पिता भी मौजूद थे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि धोनी के माता- पिता अपने बेटे का मैच देखने पहुंचे हों।

माता- पिता थे मौजूद

Pic Credit: Social Media

धोनी के माता- पिता की स्टेडियम में मौजूदगी के कारण लोग इस बात के कयास लगा रहे हैं कि धोनी का यह आखिरी मैच था। 

पेरेंट्स की मौजूदगी एक वजह

Pic Credit: Social Media

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी की वाइफ साक्षी और उनकी बेटी जीवा भी मौजूद थीं। इस बीच साक्षी का लिप सिंक लोग रीड कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, साक्षी अपनी बेटी से कह रही हैं- 'लास्ट मैच।'

लिप रीडिंग

Video Credit: Social Media

हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है या नहीं यह तो किसी आधिकारिक बयान के बाद ही पता चलेगा। लेकिन सोशल मीडिया पर उनके संन्यास को लेकर चर्चा का बाजार गर्म जरूर है।

कोई आधिकारिक बयान नहीं

Pic Credit: Social Media

43 साल के धोनी अपनी पत्नी से उम्र में कितने बड़े हैं?

Click Here