By Deepali Srivastava
PUBLISHED April 02, 2025

LIVE HINDUSTAN
Fashion

जैस्मीन वालिया के 7 पार्टी परफेक्ट लुक्स

जैस्मीन वालिया इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

जैस्मीन वालिया

Instagram: jasminwalia

जैस्मीन टीवी पर्सनैलिटी और सिंगर हैं। वह अंग्रेजी, पंजाबी और हिंदी भाषाओं में म्यूजिक एल्बम बना चुकी हैं। उनका हिंदी गाना बॉम डिगी फेमस हुआ था।

कौन हैं

Instagram: jasminwalia

जैस्मीन सिर्फ फेमस पर्सनैलिटी ही नहीं बल्कि फैशन स्टार भी हैं। उनके लुक्स ग्लैम और हॉट होते हैं। चलिए उनके पार्टी परफेक्ट लुक्स दिखाते हैं।

फैशनिस्टा

Instagram: jasminwalia

पार्टी के लिए जैस्मीन ने मेटालिक शॉर्ट ड्रेस कैरी की है। आजकल इस तरह की ड्रेस काफी ट्रेंड में चल रही है।

मेटालिक ड्रेस

Instagram: jasminwalia

वेलवेट स्टाइल में पिंक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस जैस्मीन को हॉट लुक दे रही है। इस तरह की ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगी।

पिंक ड्रेस

Instagram: jasminwalia

ब्लैक कलर का फुल बैकलेस गाउन जैस्मीन पर अच्छा लग रहा है। इस तरह का शिमर ब्लैक गाउन किसी भी पार्टी में चार चांद लगा देगा।

ब्लैक गाउन

Instagram: jasminwalia

जैस्मीन ने रेड कलर का फ्रंट कट गाउन कैरी किया है। इस तरह का गाउन आप भी पार्टी के लिए बनवा सकती हैं। 

रेड हॉट गाउन

Instagram: jasminwalia

थाई स्लिट स्टाइल में व्हाइट ड्रेस भी जैस्मीन पर जच रहा है। इस तरह का कटआउट गाउन पार्टी क लिए परफेक्ट लगेगा।

थाई स्लिट व्हाइट ड्रेस

Instagram: jasminwalia

ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में जैस्मीन वालिया खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस किसी भी पार्टी में आपको बोल्ड लुक देगी।

शॉर्ट ड्रेस

Instagram: jasminwalia

वन साइडेड ऑफ शोल्डर टॉप के साथ मिनी स्कर्ट पहन जैस्मीन हॉट पोज दे रही हैं। इस तरह का लुक भी पार्टी के लिए क्रिएट कर सकते हैं।

स्कर्ट-टॉप लुक

Instagram: malaikaarorafanclub

नवरात्रि में पहनें कल्याणी जैसी साड़ियां

Click Here