By VIMLESH KUMAR 
PUBLISHED November 09, 2023

LIVE HINDUSTAN
Trending

धनतेरस पर कैसे मैसेज भेजें, देखें!

Pic Credit: Pexels

दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है। इस दिन लोग अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हैं।

धनतेरस का त्योहार

साल 2023 का धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा। इस धनतेरस आप अपने प्रिय लोगों खूबसूरत शब्दों से सजे ये मैसेज भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

टिमटिमाता दीया आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए। आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

1

यह धनतेरस नए सपनों, नई आशाओं, अनदेखे रास्तों और विभिन्न दृष्टिकोणों को रोशन करे। शुभ धनतेरस।

2

सपनों को नई उड़ान मिले, हर इच्छा परवान चढ़े, इस धनतेरस आपकी सुख और समृद्धि बढ़े।

3

आपका धनतेरस इतना खास हो, घर आपके लक्ष्मी का वास हो, दूर ना हो कोई सब आपके पास हो।

4

दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास, पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात, हर दिन आपके लिए खुशियां लेकर आए धनतेरस का त्योहार।

5

धनवंतरि आज घर में आएं, स्वास्थ्य धन सबको दे जाएं, लक्ष्मी-गणपति-कुबेर का, हम सभी आशीर्वाद पाएं।

6

धनतेरस आपके जीवन में लाए खुशियां अपार, रिद्धि-सिद्धि गणपति विराजें आपके द्वार।

7

इस लड़की को 18वें जन्मदिन पर गिफ्ट में मिला पूरा देश!

Click Here