LIVE HINDUSTAN
Faith हनुमान जयंती पर बजरंगबली को क्या भोग लगाएं?
हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है।
हनुमान जन्मोत्सव
इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था।
तिथि
मान्यता है हनुमान जी की भक्ति करने से सभी प्रकार के भय, रोग, पीड़ा और हर तरह की निगेटिव एनर्जी से मुक्ति मिलती है।
लाभ
मान्यता है कि हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को कुछ खास चीजों का भोग लगाने से वह जल्द प्रसन्न होते है।
क्या भोग लगाएं
हनुमान जी को मीठी बूंदी या उससे बने लड्डू सबसे अधिक प्रिय है। हनुमान जयंती पर इसका भोग लगा सकते हैं।
मीठी बूंदी
हनुमान जन्मोत्सव को पूजा में पवनपुत्र हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा अर्पित करें।
पान का बीड़ा
हनुमान जी को सेब, लीची जैसे लाल फल पसंद है। इसका भोग लगाने से मान्यता है कि मंगल दोष समाप्त होता है और मांगलिक कार्य में बाधा नहीं आती।
लाल फल
हनुमान जयंती पर इमरती, जलेबी या मालपुए का भोग भी लगा सकते हैं। ये हनुमान जी को प्रिय है।
इमरती या जलेबी
हनुमान जयंती पर गुड़ और चने का भोग लगाना सबसे शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे मंगल और सूर्य संबंधित दोष खत्म होते हैं।
गुड़-चना
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।
नोट
हनुमान चालीसा कब नहीं पढ़ना चाहिए?
Click Here